गोपालगंज में औसतन डेढ़ सौ प्रतिदिन होती है रजिस्ट्री
कटिहार के लुटेरों को ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस ने भेजा जेलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]
कटिहार के लुटेरों को ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस ने भेजा जेल
गोपालगंज : बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटपाट की. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों लुटेरों को दबोच लिया. पकड़े गये लुटेरों की पिटाई कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक और महिला से लूटे गये 29 हजार रुपये बरामद किये हैं.
दोनों लुटेरों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार की देर शाम जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मांझा के गदी टोला निवासी दरुदन खातून सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 30 हजार रुपये निकाल कर बाजार जा रही थी. ब्लॉक के समीप जैसे ही पहुंची, बाइक सवार दोनों अपराधियों ने महिला को घेर लिया.
मारपीट करने के बाद महिला के पास मौजूद रुपये लूट लिये. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों लुटेरों को दबोच लिया. पकड़े गये लुटेरे कटिहार जिले के कोड़ा निवासी शक्ति कुमार यादव तथा मयंक कुमार बताये गये हैं. महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
लुटेरों से पुलिस ने गहन पूछताछ की है. पुलिस ने कई अन्य लूटकांडों में इनकी संलिप्तता होने की आशंका जतायी है.