कैंडल मार्च निकाल पत्रकारों का प्रदर्शन, शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

गोपालगंज : कुशीनगर तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में उप नगर के आजाद चौक पर बुधवार की देर रात कैंडल मार्च निकाला. पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्री ज्ञापन एसओ चौथी राम यादव को सौंपा तथा कार्रवाई की मांग की. इसका नेतृत्व बच्चा पांडेय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 5:48 AM

गोपालगंज : कुशीनगर तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में उप नगर के आजाद चौक पर बुधवार की देर रात कैंडल मार्च निकाला. पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्री ज्ञापन एसओ चौथी राम यादव को सौंपा तथा कार्रवाई की मांग की. इसका नेतृत्व बच्चा पांडेय ने किया.

मौके पर इंद्रजीत गुप्ता, फरेंद्र पांडेय, हरेराम गुप्ता, नरेंद्र मिश्र, वीरेंद्र यादव, बेचू बीए, अरुण सिंह, संजय मिश्र, राजेश पांडेय, मनोज गुप्ता, प्रदीप मिश्र, शंभु शरण वर्मा, अनिल पांडेय, अभिषेक पांडेय व शेख एसजेड समानी आदि थे.कुशीनगर सेवरही के पंचायत सलेमगढ़ स्थित शिव मंदिर परिसर में पत्रकार रामनंद प्रसाद की अध्यक्षता में सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया.

उनके परिजनों को 50 लाख रुपये देने, सरकारी सहायता तथा सुरक्षा दिलाने की मांग की गयी. मौके पर राजेश पांडेय, संजय दूबे, अशोक दुबे, रुद्रानंद गिरि व अशोक तिवारी आदि मौजूद थे.

इधर, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर द्वारा सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन कुशीनगर के डीएम को सौंपा गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी, लाल साहब राव, शैलेंद्र कुमार उपाध्याय, प्रभुनाथ गुप्ता, सतीश चंद्र दूबे,अशोक सिंह, हरिशंकर चौबे, महेंद्र पांडेय, मोहन पांडेय इंद्रजीत गुप्ता, कामाख्या नारायण मिश्र, कृष्णनंदन प्रसाद, फरेंद्र पांडेय, दुर्गेश मिश्र व बृजभूषण आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version