अतिरिक्त मजदूरों को लगा कर नालों की होगी सफाई

गोपालगंज : बरसात के पहले नगर पर्षद नालों की सफाई करायेगा. गुमटी एवं पक्की दुकानों के मासिक किराये में वृद्धि होगी. गुरुवार को मुख्य पार्षद संजू देवी की अध्यक्षता में नप बोर्ड की बैठक की गयी. बैठक में नालों की सफाई एवं पथ निर्माण पर चर्चा हुई. बैठक में कुछ पार्षदों के द्वारा प्राक्कलन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 5:50 AM

गोपालगंज : बरसात के पहले नगर पर्षद नालों की सफाई करायेगा. गुमटी एवं पक्की दुकानों के मासिक किराये में वृद्धि होगी. गुरुवार को मुख्य पार्षद संजू देवी की अध्यक्षता में नप बोर्ड की बैठक की गयी. बैठक में नालों की सफाई एवं पथ निर्माण पर चर्चा हुई. बैठक में कुछ पार्षदों के द्वारा प्राक्कलन नहीं बन पाने के कारण नाराजगी भी जाहिर की गयी. पार्षद रविंद्र महतो ने बरसात से पूर्व नाली की सफाई एवं जलजमाव से निबटने की मांग की.

बैठक में निर्णय लिया गया कि बरसात के पूर्व अतिरिक्त संयंत्र और मजदूर लगा कर नालों की सफाई की जायेगी तथा जलजमाव दूर किया जायेगा. बड़ा बाजार, सदर अस्पताल के सामने अवस्थित गुमटी एवं पक्की दुकानों के मासिक किराये में वृद्धि की जायेगी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंज प्रकाश, उपसभापति हरेंद्र कुमार चौधरी, पार्षद मालती देवी, उषा कुमारी, किरण देवी, मीना देवी, प्रमिला देवी, इमामुल खातून, सरिता देवी, रिपुसुदन पांडेय, जयहिंद प्रसाद, मनीष किशोर नारायण, रविंद्र महतो, फातमा खातून, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version