गैस एजेंसी के कर्मी की हत्या, 2.45 लाख लूटे

वारदात. वैशाली में स्टेट बैंक में आया था पैसा जमा करने गोलीबारी में बैंक की सुरक्षा में तैनात दफादार को भी लगी गोली वैशाली : गैस एजेंसी के पैसे स्टेट बैंक में जमा करने गये एजेंसी के कर्मी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और पौने तीन लाख रुपये लूट लिये. हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 6:23 AM

वारदात. वैशाली में स्टेट बैंक में आया था पैसा जमा करने

गोलीबारी में बैंक की सुरक्षा में तैनात दफादार को भी लगी गोली
वैशाली : गैस एजेंसी के पैसे स्टेट बैंक में जमा करने गये एजेंसी के कर्मी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और पौने तीन लाख रुपये लूट लिये. हर दिनकी भांति भारत गैस एजेंसी के संचालक के भाई सह कर्मी मुन्ना सिंह एक कर्मचारी के साथ बैंक में रुपये जमा करने अपनी जिप्सी से गये और जिप्सी से उतरे ही थे कि पहले से घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी और बमबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी और बमबारी में एजेंसी के एक कर्मचारी थाना क्षेत्र के रोहना गांव निवासी विपिन कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी.
बैंक के नीचे हुई इस घटना में बैंक में तैनात दफादार मो मजाज अख्तर तब बुरी तरह घायल हो गया. जब वह गोलीबारी की आवाज सुन नीचे उतरा और वह जैसे ही नीचे उतरा कि अपराधियों ने बंदूक की नाल उसकी तरफ घुमा दी. जब वह जान बचा कर भागा, तो बम से घायल हो गया. इस दौरान अपराधियों ने एजेंसी की पौने तीन लाख रुपये लूट लिये.
थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में हुई इस घटना से आक्रोशित लोगों ने वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. तीन की संख्या में आये पल्सर सवार अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version