पत्रकार सुरक्षा गारंटी कानून के लिए लिया हिस्सा
हथुआ : पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए हथुआ में सभी वर्गों के लोगों ने अपनी सहभागिता निभायी. वहीं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बिहार प्रेस मेंस यूनियन के बैनरतले हथुआ अनुमंडल इकाई द्वारा गोपेश्वर कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ राजनीतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. जयकिशोर चौधरी व डा. सीपी सिंह […]
हथुआ : पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए हथुआ में सभी वर्गों के लोगों ने अपनी सहभागिता निभायी. वहीं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बिहार प्रेस मेंस यूनियन के बैनरतले हथुआ अनुमंडल इकाई द्वारा गोपेश्वर कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ राजनीतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. जयकिशोर चौधरी व डा. सीपी सिंह ने किया.
इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्राओं ने हस्ताक्षर किया. मौके पर उपस्थित बुद्धजीवियों ने कहा कि सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के हत्यारों को सरकार जल्द से जल्द सजा दिलाये. साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के तहत कानून बनाये, जिससे पत्रकार स्वतंत्र रूप से सही खबरों को भयमुक्त होकर प्रकाशित करें. उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के आइना हैं, जो सभी वर्गों के लोगों को सही दिशा दिखाते हैं.
इसलिए सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. मौके पर छात्रा श्वेता कुमारी सिंह, पूजा कुमारी, सपना कुमारी, बबीता कुमारी, खुशबू कुमारी, रिमझीम कुमारी सहित पत्रकार अशोक कुमार मिश्र, सुनील कुमार मिश्र, धनंजय प्रताप सिंह, प्रशांत पाठक, आनंद मोहन आदि लोग उपस्थित थे. वहीं मास्टरमाइंड फिजीक्स क्लासेज, यूनिक कोचिंग सेंटर, सुपर कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया,
जिसमें शिक्षक अरविंद कुमार राय, राजेश कुमार यादव आदि थे. वहीं हथुआ अनुमंडल परिसर में भी पत्रकार सुरक्षा गारंटी कानून लागू करने के लिए बार काउंसिल एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर किया, जिसमें अधिवक्ता जयप्रकाश दुबे, तीर्थराज तिवारी, ब्रजेंद्र दुबे, नर्वदेश्वर मिश्र, चंद्रभूषण मिश्र, हरेंद्र मिश्र, राजीव कुमार, आनंद राय, अनिल उपाध्याय आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.