अहिंसा से समाज में सद्भाव : जिला जज

थियोसाफिकल सोसाइटी ने मनायी बुद्ध जयंती गोपालगंज : अहिंसा से समाज में सद्भाव और शांति होती है. भगवान बुद्ध अहिंसा के सिद्धांतों पर समाज को अंधकार से मुक्ति दिला कर प्रकाश की तरफ लाने में सफल हुए. ये बातें बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर थियोसाफिकल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह का उद्घाटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 1:28 AM

थियोसाफिकल सोसाइटी ने मनायी बुद्ध जयंती

गोपालगंज : अहिंसा से समाज में सद्भाव और शांति होती है. भगवान बुद्ध अहिंसा के सिद्धांतों पर समाज को अंधकार से मुक्ति दिला कर प्रकाश की तरफ लाने में सफल हुए.
ये बातें बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर थियोसाफिकल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित जयंती समारोह का उद्घाटन के प›श्चात मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा ने कहीं. उन्होंने भगवान बुद्ध के बारे में अनेक अहिंसा संबंधित सिद्धांतों का उल्लेख किया. सभा को वरुण कुमार मिश्र, डॉ एके पांडेय, विपिन बिहारी वर्मा, रूप नारायण श्रीवास्तव, जुल्फिकार अली, कैलाश तिवारी, नीरज कुमार, मिथिलेश पाठक, धीरज कुमार, प्रभात कुमार, डॉ नीलय चंद्र राय आदि लोगों ने भी संबोधित किया. बंधु ब्रजेंद्र किशोर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version