एकडेरवा में छठ प्रतिमा तोड़ने पर हंगामा

कई थानों की पुलिस ने पहुंच कर स्थिति संभाली थावे : प्रखंड के एकडेरवा के ऐतिहासिक तालाब पर स्थित छठ प्रतिमा तोड़ने की खबर पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे से स्थिति विस्फोटक हो गयी. थावे के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति अनियंत्रित होने लगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 6:43 AM

कई थानों की पुलिस ने पहुंच कर स्थिति संभाली

थावे : प्रखंड के एकडेरवा के ऐतिहासिक तालाब पर स्थित छठ प्रतिमा तोड़ने की खबर पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे से स्थिति विस्फोटक हो गयी. थावे के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति अनियंत्रित होने लगी. बीडीओ मीनू कुमारी, कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, विशंभरपुर के थानाध्यक्ष गौतम कुमार, विजयीपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बरौली एवं मांझा पुलिस को बुला लिया गया. ग्रामीणों का आरोप था कि शरारती तत्वों ने छठ प्रतिमा तोड़ कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी है.
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए भरोसा दिलाया. ग्रामीणों को काफी मुश्किल से शांत कराया गया. तनाव को देखते हुए थावे पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
शांति समिति की हुई बैठक : प्रशासन की पहल पर शांति समिति की बैठक की गयी, जिसमें दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों को मिला कर एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी को जिम्मेवारी सौंपी गयी कि शरारती तत्वों की पहचान कर पुलिस को बताये, ताकि उनकी गिरफ्तारी हो सके. दोनों पक्षों के लोगों ने स्वीकार किया कि चंद लोगों के द्वारा शांति भंग करने की यह नाकाम हरकत है. इस बैठक में रंजन कुमार सिंह, इमाम अली, रमायण साह, फारूख अहमद, सोबरन बैठा, शंभु पासवान, शिवनाथ चौधरी, राम पूजन साह आदि शामिल थे.
खुफिया रिपोर्ट पर कार्रवाई की तैयारी
एकडेरवा में झड़प के बाद खुफिया विभाग भी इलाके में अपने स्तर से पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाने में लगा है. पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. उधर विधायक सुबास सिंह ने कहा है कि जान-बूझ कर क्षेत्र को अशांत करने की साजिश चल रही है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे. उन्होंने ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और धैर्य से काम लें.

Next Article

Exit mobile version