27 मई को आयोजित होगा समझौता शिविर

गोपालगंज : 27 मई को गोपालगंज सेंट्रल बैंक में समझौता शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी सेंट्रल बैंक थावे के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि कि वैसे एनपीए खाता धारक वकायेदार जिनकी वित्तीय हालत ठीक नहीं है, वे इसमें भाग लेकर समझौता शिविर से फायदा उठा सकते है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:12 AM

गोपालगंज : 27 मई को गोपालगंज सेंट्रल बैंक में समझौता शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी सेंट्रल बैंक थावे के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि कि वैसे एनपीए खाता धारक वकायेदार जिनकी वित्तीय हालत ठीक नहीं है, वे इसमें भाग लेकर समझौता शिविर से फायदा उठा सकते है.

यह शिविर गोपालगंज बैंक के कार्यकाल में लगायी जायेगी. शाखा प्रबंधक ने कहा कि गोपालगंज में उक्त तिथि को लगने वाले समझौता शिविर में संेंट्रल बैंक नेचुआ जलालपुर, गोपालगंज, थावे, कुचायकोट तथा उचकागांव से संबंधित एनपीए खाता धारक भाग लेकर इससे संबंधित अपनी समस्या का समाधान कर बकाये कर्ज से छुट कारा पा सकेंगे.

इलाज िकये िबना ही टीम ने भेज दी िरपोर्ट
लापरवाही . डीएम के आदेश पर जांच में हुआ खुलासा
उचकागांव प्रखंड के त्रिलोपुर गांव के दर्जन भर ग्रामीण चिकेन पॉक्स से थे ग्रसित
ग्रामीणों ने गांव में मेडिकल टीम भेजने के लिए सीएस से लगायी थी गुहार

Next Article

Exit mobile version