अहिरौली दुबौली में उमापति बनीं मुखिया, बबली बनीं सरपंच
कुचायकोट : कुचायकोट प्रखंड की अहिरौली दुबौली पंचायत के मतदाताओं ने उमापति देवी को मुखिया का ताज पहनाया है. जबकि सरपंच पद की कमान बबली देवी को सौंपी है. वहीं पंचायत से बीडीसी सदस्य के रूप में बलिंदर राय विजयी निर्वाची किये गये हैं. गुरुवार की देर शाम अहिरौली दुबौली पंचायत की मतगणना परिणाम आने […]
कुचायकोट : कुचायकोट प्रखंड की अहिरौली दुबौली पंचायत के मतदाताओं ने उमापति देवी को मुखिया का ताज पहनाया है. जबकि सरपंच पद की कमान बबली देवी को सौंपी है. वहीं पंचायत से बीडीसी सदस्य के रूप में बलिंदर राय विजयी निर्वाची किये गये हैं. गुरुवार की देर शाम अहिरौली दुबौली पंचायत की मतगणना परिणाम आने के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थक जश्न से झूम उठे. कुचायकोट में मतगणना परिणाम आने के साथ ही कही खुशी कही गम का माहौल पुरे दिन बना रहा. विजयी प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी को जीत की बधाई देते रहे.