हथुआ : त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव के दूसरे दिन हथुआ प्रखंड में विभिन्न पदों पर महिला व युवाओं ने जीत दर्ज की. सबसे पहले दिन फतेहपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए अमर शक्ति ने सीट पर कब्जा किया. वहीं खैरटिया पंचायत में रामाशंकर चौहान को हरा कर शैला खातून ने मुखिया पद पर अपना दबदबा जमा लिया है. वहीं एकडेंगा पंचायत में भी संदीप बैठा ने इंद्रजीत राम को मुखिया के लिए पराजित किया.
एकडेंगा पंचायत में वार्ड नंबर दो में भी नरेंद्र यादव उर्फ गामा यादव की मां बच्ची देवी ने भी वार्ड सदस्य पद पर अपनी जीत दर्ज करायी. हालांकि कुसौंधी पंचायत व सेमरांव पंचायत की अाधिकारिक घोषणा नहीं होने के कारण पंचायत के सभी पदों का परिणाम साफ नहीं हो पाया. हालांकि संभावना है कि गुरुवार की देर शाम तक परिणाम घोषित हो जायेगा.