चुनाव में धांधली का आरोप लगा घंटों हाइवे जाम किया
बैकुंठपुर में बीडीसी का सर्टिफिकेट बदलने का लगाया आरोप महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने घंटों रोके रखा हाइवे अधिकारियों की पहल पर किसी तरह हटाया गया जाम महम्मदपुर : बैकुंठपुर में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद दूसरे दिन सर्टिफिकेट दूसरे प्रत्याशी को देने का आरोप लगा कर बीडीसी प्रत्याशी ने डुमरिया पुल के पास […]
बैकुंठपुर में बीडीसी का सर्टिफिकेट बदलने का लगाया आरोप
महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने घंटों रोके रखा हाइवे
अधिकारियों की पहल पर किसी तरह हटाया गया जाम
महम्मदपुर : बैकुंठपुर में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद दूसरे दिन सर्टिफिकेट दूसरे प्रत्याशी को देने का आरोप लगा कर बीडीसी प्रत्याशी ने डुमरिया पुल के पास एनएच-28 को जाम कर समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गईं, जिससे हाइवे पर परिचालन ठप हो गया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे.
डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. मामला बैकुंठपुर प्रखंड की परसौनी खास पंचायत की बीडीसी प्रत्याशी किरण देवी का था. आरोप था कि बुधवार की शाम मतगणना के बाद उन्हें विजयी घोषित किया गया और गुरुवार को सर्टिफिकेट ले जाने के लिए कहा गया, लेकिन जब वे सर्टिफिकेट लेने पहुंचीं तो कुसुम देवी को सर्टिफिकेट दिया जा चुका था. प्रत्याशी का कहना था कि कुसुम देवी के पति विकास मित्र हैं,
जिनके प्रभाव में आकर निर्वाची पदाधिकारी ने यह कदम उठाया है. किरण देवी के धरणे पर बैठने से एनएच 28 पर परिचालन ठप हो गया. घटना की खबर पर तत्काल थानाध्यक्ष विकास कुमार मौके पर पहुंच कर समर्थकों को शांत कराया तथा रिकाउंटिग का आश्वासन दिया. इधर, प्रत्याशी के विरोध की खबर पर तत्काल एसडीओ मृत्युंजय कुमार,
एसडीपीओ मनोज कुमार सहित कई अधिकारी रेवतीथ हाइ स्कूल स्थित मतगणना केंद्र पर पहुंच कर स्थिति की जांच की तथा दोबारा मत पत्रों की गिनती की. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि किरन देवी के काउंटिंग एजेंट द्वारा मत संख्या लिखने में गड़बड़ी हुई थी और वे लोग निराधार आरोप लगा रहे. वरीय अधिकारियों की देखरेख में मतों की दोबारा गिनती की गयी है और घोषित परिणाम सत्य पाया गया है.