शराब के शौकीनों से महंगे हुए उत्तर प्रदेश के शहर
तमकुही से लेकर गोरखपुर तक बुक हो रहा फ्लैट गोपालगंज : बिहार में शराब की पूर्ण पाबंदी ने शराब के शौकीनों को परेशान कर दिया है. अब शौकीनों के कारण यूपी के सीमावर्ती शहर महंगा हो गया है. आप यकीन नहीं करेंगे. तमकुही, कसेया, कुशीनगर, गोरखपुर शहर में शराब के शौकीनों के कारण अचानक फ्लैट […]
तमकुही से लेकर गोरखपुर तक बुक हो रहा फ्लैट
गोपालगंज : बिहार में शराब की पूर्ण पाबंदी ने शराब के शौकीनों को परेशान कर दिया है. अब शौकीनों के कारण यूपी के सीमावर्ती शहर महंगा हो गया है. आप यकीन नहीं करेंगे. तमकुही, कसेया, कुशीनगर, गोरखपुर शहर में शराब के शौकीनों के कारण अचानक फ्लैट के किराये में वृद्धि हो गयी है. यह वद्धि पिछले एक माह के भीतर हुई है.
तीन हजार रुपये में दो कमरे का फ्लैट कुशीनगर में उपलब्ध था, जो बढ़ कर पांच हजार रुपये पहुंच गया है. जबकि दो हजार रुपये का सिंगल कमरे का फ्लैट का किराया बढ़ कर तीन हजार रुपये हो गया है. इसी तरह गोरखपुर में दो कमरे का फ्लैट पांच हजार रुपये का था, जो बढ़ कर आठ हजार रुपये का हो गया है.
इस बढ़ोतरी के पीछे माना जा रहा है कि बिहार के शराब के शौकीन लोग यूपी के शहरों में अपना फ्लैट लेकर छोड़ रहे हैं. जब मन में आया यूपी के इस फ्लैट में पहुंचे अपना शौक पूरा किया और इतमीनान से वापस लौट आये. तमकुही छोटा सा शहर है. यहां का किराया भी पांच हजार रुपये प्रति फ्लैट हो चुका है. कारण स्पष्ट है.
तमकुही शहर गोपालगंज से नजदीक है. जिसका फायदा गोपालगंज के शराब के शौकीन नेता, व्यवसायी, ठेकेदार जैसे बड़े रसूख वाले लोग उठा रहे है. उन्हें पता है कि शराब पीकर बिहार में लौटने पर लेनी की देनी पड़ सकती है.
इसलिए यूपी में अपना ठिकाना बना कर अपने शौक को पूरा कर रहे है. इस फ्लैट में शराब के साथ अन्य सारी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध हो रही है. यूपी के होटलों पर भी शराब के शौकीन बिहार के लोगों का कब्जा है. मोटी रकम खर्च की जा रही है.