गंडक नदी में दूसरे दिन मिला छात्र का शव

बैकुंठपुर :गंडक नदी से दूसरे दिन लापता छात्र का शव मिला. परिजनों ने नाव की मदद से शव की तलाश की. उसरी गांव से 10 किलोमीटर दूर सत्तरघाट के पास नदी में शव मिला. छात्र का शव मिलने की सूचना पर पहुंची बैकुंठपुर थाने की पुलिस को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए शव सौंपने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 7:39 AM
बैकुंठपुर :गंडक नदी से दूसरे दिन लापता छात्र का शव मिला. परिजनों ने नाव की मदद से शव की तलाश की. उसरी गांव से 10 किलोमीटर दूर सत्तरघाट के पास नदी में शव मिला. छात्र का शव मिलने की सूचना पर पहुंची बैकुंठपुर थाने की पुलिस को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए शव सौंपने से इनकार कर दिया. छात्र के पिता शिवबालक सहनी दिल्ली में रहते हैं.
दिल्ली से आने के बाद शव का दाहसंस्कार किया जायेगा. गुरुवार को उसरी गांव में गंडक नदी पार करने के दौरान नदी की तेज धारा में मुकेश सहनी बह गया था. परिजनों ने गोताखोरों की मदद से देर शाम तक उसकी तलाशी की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
रात होने के कारण तलाशी अभियान को बंद किया गया. शुक्रवार की सुबह परिजनों ने नाव से शव की तलाश शुरू कर दी. सत्तरघाट के पास छात्र का शव नदी में तैरता हुआ मिला. उधर, छात्र की मां बच्ची देवी, दादा इंद्रदेव सहनी, दादी पन्ना देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने बताया कि मुकेश ने इसी वर्ष मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा दी थी. अपने दोस्तों के साथ नदी पार कर तरबूज तोड़ने जा रहा था. नदी में पानी का बहाव होने के कारण डूब गया.

Next Article

Exit mobile version