गंडक नदी के मुहाने पर सफाई का ग्रामीणों ने किया विरोध

अधिकारियों की पहल पर शुरू हुआ कटिंग का काम मुहाना साफ होते ही नदी की धारा को बदलना होगा आसान गोपालगंज : गंडक नदी की धारा को बदलने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग एवं पुल निर्माण निगम ने संयुक्त रूप से काम शुरू किया है. गंडक नदी पर बने महासेतु पुल के एप्रोच रोड बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 7:39 AM
अधिकारियों की पहल पर शुरू हुआ कटिंग का काम
मुहाना साफ होते ही नदी की धारा को बदलना होगा आसान
गोपालगंज : गंडक नदी की धारा को बदलने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग एवं पुल निर्माण निगम ने संयुक्त रूप से काम शुरू किया है. गंडक नदी पर बने महासेतु पुल के एप्रोच रोड बनाये जाने के दौरान बंद हुए दो सहायक नदियों के मुहाने की कटिंग करने के दौरान ग्रामीणों ने काम को रोक दिया. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए बवाल पर उतर आये. ग्रामीणों का कहना था कि इसके मुहाना साफ होते ही नदी का रुख बदल जायेगा और गम्हारी समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.
हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता शरत कुमार ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह काम को शुरू करवाया. उधर पूल के नीचे डाउन साइड में पुल निर्माण निगम ने भी शिल्ट की सफाई का काम शुरू कर दिया है. इधर, पतहरा में पाइलट चैनल की सफाई कर नदी की मेन स्टीम से जोड़ने का काम चल रहा है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि नदी की धारा को पाइलट चैनल के जरिये बीच में किया जा सकता है.
हालांकि प्राकृति पर अब भी विभाग को भरोसा नहीं है. यह कार्य महज प्रयास मात्र माना जा रहा. पुल का मुहाना साफ हो जाने से सहायक नदियों से भी बाढ़ का पानी आसानी से निकल जायेगा. जबकि पं चंपारण के क्षेत्र में अब भी ग्रामीणों के विरोध के कारण तीसरे नदी के मुहाना को नहीं खोला जा सका है. फिर भी पाइलट चैनल को ड्रेनेज कर नदी की अटैक जो पतहरा में हो रहा था. उसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावे तटबंध को भी प्रोटेक्ट कर सुरक्षित किया जा रहा.

Next Article

Exit mobile version