परेशानी. बिजली व्यवस्था के लिए विभाग ने युद्ध स्तर पर शुरू किया कार्य
आंधी में ध्वस्त हुआ था ट्रांसफार्मर, पोल व तार
आंधी व पानी के बीच बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी. शहर से लेकर गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है. शहर को बिजली के लिए अभी और 24 घंटे का इंतजार करना होगा, जबकि गांवों में बिजली के लिए पांच दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है.
गोपालगंज : शहर के थाना चौक के आसपास का इलाका इन दिनों अंधेरे में डूबा है. यहां के क्षेत्रवासियों को बिजली के लिए अभी और 24 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा. विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया है, जिसे शनिवार तक समाप्त होने की संभावना है. गौरतलब है कि बुधवार की शाम आयी तेज आंधी ने पूरे जिले में विद्युत व्यवस्था ठप कर दी थी. शहर में भी कई जगहों पर क्षति हुई थी.
सर्वाधिक नुकसान थाना चौक के पास पेड़ गिरने से हुआ. यहां पोल, ट्रांसफार्मर तथा तार सभी ध्वस्त हो गये. गुरुवार को पेड़ काटने के बाद शुक्रवार को तार, पोल व ट्रांसफार्मर ठीक करने का कार्य शुरू हुआ. इसके लिए एक दर्जन मजदूर लगे हुए हैं. इधर, आंधी के बाद से लगातार थाना क्षेत्र के आसपास का इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है.