मतगणना में धांधली का आरोप लगा जाम की सड़क
गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड की सिरसामानपुर पंचायत में मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान सीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की गयी. घंटों सड़क जाम रही, जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. बता दें कि सिरसामानपुर पंचायत में महिला प्रत्याशी अवधकिशोरी देवी […]
गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड की सिरसामानपुर पंचायत में मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान सीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की गयी. घंटों सड़क जाम रही, जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. बता दें कि सिरसामानपुर पंचायत में महिला प्रत्याशी अवधकिशोरी देवी की जीत हुई है.
शनिवार को घोषित परिणाम के विरोध में रविवार को सड़क पर उतर कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी के रूप में दूसरे स्थान पर आयी लैला खातून के समर्थन में पुनर्मतगणना की मांग लिये पराजित प्रत्याशी लैला खातून के पति मो क्यामुद्दीन के समर्थन में एसएच-90 को महुंआ गांव के पास जाम कर महम्मदपुर-लखनपुर पथ पर धरना – प्रदर्शन देकर अपनी आवाज उठायी है.
बाद में बैकुंठपुर, सिधवलिया, महम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने काफी मशक्कत कर 24 घंटे का समय लेकर लोगों को शांत कराया, जबकि आरओ के रूप में सीओ इन्दु भूषण श्रीवास्तव ने आरोप को बेबुनियाद बता कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है.