बाबर हत्याकांड में बेटों का नहीं मिला सुराग
72 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली गोपालगंज : संपत्ति के विवाद में चर्चित बाबर अली हत्याकांड के आरोपित पुत्रों को पुलिस 72 घंटे बीतने के बाद भी पकड़ने में असफल रही है. हत्यारे पुत्र और पहली पत्नी का पुलिस सुराग लगा पाने में असफल है. मृतक बाबर अली की दूसरी पत्नी […]
72 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
गोपालगंज : संपत्ति के विवाद में चर्चित बाबर अली हत्याकांड के आरोपित पुत्रों को पुलिस 72 घंटे बीतने के बाद भी पकड़ने में असफल रही है. हत्यारे पुत्र और पहली पत्नी का पुलिस सुराग लगा पाने में असफल है. मृतक बाबर अली की दूसरी पत्नी नाजरा खातून का आरोप है कि हत्यारों ने उन्हें और उनकी दोनों बेटियों की भी हत्या की धमकी दी है. इधर पुलिस का दावा है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ध्यान रहे कि नगर थाना के जंगलिया के रहनेवाले बाबर अली ने दो शादियां की थी. दूसरी पत्नी के साथ अपनी ससुराल थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में रहते थे. उनकी जमीन-जायदाद जंगलियां में है. इधर पहली पत्नी फाहिमा खातून अपने तीन पुत्रों दिलशाद, इरशाद और महताब के साथ जंगलिया में रहती है. पति की दूसरी शादी के बाद से ही पहली पत्नी ने संपत्ति के लिए कोर्ट में मुकदमा किया है. बाबर अली भी पहली पत्नी सहित पुत्रों पर पहले भी केस कर चुके थे. उन्हें डर था कि उनके पुत्र या पहली पत्नी हत्या कर देंगे.