मतगणना में धांधली के खिलाफ जाम रहा हाइवे
हथुआ : मतगणना में धांधली के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीण आधी रात तक जिगना ढाले पर हाइवे को जाम कर हंगामा करते रहे. स्थिति यह हो गयी कि सीवान-थावे पैसेंजर ट्रेन को चार घंटे देर से चली. बताया जाता है कि मटिहानी नैन पंचायत के पराजित मुखिया प्रत्याशी अरुण सिंह के समर्थक मतगणना में गड़बड़ी को […]
हथुआ : मतगणना में धांधली के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीण आधी रात तक जिगना ढाले पर हाइवे को जाम कर हंगामा करते रहे. स्थिति यह हो गयी कि सीवान-थावे पैसेंजर ट्रेन को चार घंटे देर से चली. बताया जाता है कि मटिहानी नैन पंचायत के पराजित मुखिया प्रत्याशी अरुण सिंह के समर्थक मतगणना में गड़बड़ी को लेकर सड़क पर जमा हो गये और डीएम को बुलाने पर अड़ गये. सड़क पर टायर और लकड़ी जला कर रास्ते को पूरी तरह बाधित कर दिया गया. इसके कारण सीवान की तरफ और मीरगंज की तरफ कई किमी तक लंबा वाहनों का काफिला लग गया.
मटिहानी नैन से आयी महिलाएं मुखिया प्रत्याशी को जबरन हराने का आरोप लगाते हुए सड़क पर बैठ गयीं. यहां तक कि बाइक सवार लोगों के साथ हाथापाई की गयी. समर्थकों का कहना था कि स्थानीय प्रशासन तथा विधायक की सेटिंग-गेटिंग से प्रत्याशी को हरा दिया गया है. शाम पांच बजे से शुरू हुआ जाम रात 11 बजे तक जारी रहा. हथुआ के एसडीओ प्रमोद कुमार तथा एसडीपीओ इम्तियाज अहमद, डीसीएलआर नुरुल एन मौके पर पहुंचे तथा घंटों समझाने के बाद आवागमन शुरू हो सका.