आधार नहीं, तो जुलाई से नहीं मिलेगा खाद्यान्न
गोपालगंज : आधार कार्ड नहीं होने पर जुलाई से राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न नहीं मिलेगा. शासन ने आधार कार्ड जमा करने के लिए 30 जून की तिथि निर्धारित की है. अपात्र कार्डधारकों को हटाने के लिए इस व्यवस्था को अमल में लाया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो कई अमीर परिवारों ने राशन […]
गोपालगंज : आधार कार्ड नहीं होने पर जुलाई से राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न नहीं मिलेगा. शासन ने आधार कार्ड जमा करने के लिए 30 जून की तिथि निर्धारित की है. अपात्र कार्डधारकों को हटाने के लिए इस व्यवस्था को अमल में लाया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो कई अमीर परिवारों ने राशन कार्ड बनवा लिया है, जिससे काफी संख्या में गरीब परिवारों को कंट्रोल से खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है. इसकी शिकायत लगातार शासन स्तर तक पहुंच रही है.
गोपालगंज जिले में 45 हजार से अधिक गरीब परिवारों के राशन कार्ड नहीं बन पाये हैं. 30 जून तक जो राशन कार्ड आधार कार्ड से नहीं जुड़ पायेगा, उसे जुलाई माह में खाद्यान्न नहीं मिलेगा. राशन कार्ड में शामिल किसी एक सदस्य का आधार कार्ड होना अनिवार्य है. शासन ने जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि जिन राशन कार्डधारकों का आधार कार्ड नहीं है उन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें. सूत्रों ने बताया कि राशन कार्ड को आधार से लिंक कराया जा रहा है.