आज से नालों की सफाई
गोपालगंज : शहर बरसात में प्रति वर्ष जलजमाव की समस्या से जूझता रहा है. इस वर्ष भी प्री-मॉनसून की बारिश शहर को डुबाेने का संकेत दे चुकी है. इसको देखते हुए नगर पर्षद ने बरसात में बचाव के लिए ठोस योजना बनायी है. शहर को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए नगर पर्षद नालों की […]
गोपालगंज : शहर बरसात में प्रति वर्ष जलजमाव की समस्या से जूझता रहा है. इस वर्ष भी प्री-मॉनसून की बारिश शहर को डुबाेने का संकेत दे चुकी है. इसको देखते हुए नगर पर्षद ने बरसात में बचाव के लिए ठोस योजना बनायी है. शहर को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए नगर पर्षद नालों की उड़ाही कराने की तैयारी में है.
लक्ष्य है कि मॉनसून आने के पूर्व यह काम पूरा कर लिया जाये. नाला उड़ाही की शुरुआत बुधवार से होनी है. काम को जल्दी पूरा करने के लिए अतिरिक्त मजदूर और संयंत्र लगाने की योजना है. यदि ससमय कार्य पूरा नहीं हुआ, तो शहर का बरसात में जलमग्न होना तय है.
कहती हैं मुख्य पार्षद
मुहिम चला कर सभी नालों की सफाई करानी है. जलनिकासी के लिए आवश्यक काम कराये जायेगा. प्रयास है कि इस बरसात में शहर में कहीं भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज