7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचदेवरी में 24 हेडमास्टरों के वेतन पर रोक

गोपालगंज/पंचदेवरी : पंचदेवरी बीआरसी भवन में गुरुवार को आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी में फर्जी नियोजन का मामला छाया रहा. विभाग के आदेश के आलोक में बीइओ मुजफ्फर इमाम ने अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर नियोजन इकाइयाें द्वारा बहाल किये गये शिक्षकों के कार्य पर रोक लगाने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया. बीइओ ने कहा कि […]

गोपालगंज/पंचदेवरी : पंचदेवरी बीआरसी भवन में गुरुवार को आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी में फर्जी नियोजन का मामला छाया रहा. विभाग के आदेश के आलोक में बीइओ मुजफ्फर इमाम ने अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर नियोजन इकाइयाें द्वारा बहाल किये गये शिक्षकों के कार्य पर रोक लगाने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया. बीइओ ने कहा कि जिन स्कूलों में शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर शिक्षकों का नियोजन हुआ है, वहां के प्रधानाध्यापक तत्काल उन शिक्षकों से काम लेना बंद करें, वरना इसकी जवाबदेही उनकी होगी.

वहीं, भवन निर्माण में की गयी गड़बड़ी को लेकर पंचदेवरी प्रखंड के 24 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. ये सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा निर्धारित समय में भवन निर्माण का काम पूरा नहीं किया गया है. डेटलाइन निर्धारित कर समय सीमा के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया. गोष्ठी में पदाधिकारियों के सामने एमडीएम प्रभारी धर्मवीर प्रसाद ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाट पोईयां में प्रभार के पेच में सड़ रहे 22 बोरे चावल का मामला भी उठाया, जिसे गंभीरता से लेते हुए बीइओ ने इस मामले को विभाग के वरीय पदाधिकारियों के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया.

हालांकि इसके पहले भी जिला एमडीएम कार्यालय द्वारा इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग को लिखा गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. गोष्ठी में शिक्षा से संबंधित अन्य कई बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर अजय मिश्र, जवाहर लाल सिंह, अमरेश श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, विजय शुक्ल सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें