जेवरात, स्विफ्ट डिजायर कार, तीन लैपटॉप, सात मोबाइल फोन बरामद
Advertisement
दिल्ली में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
जेवरात, स्विफ्ट डिजायर कार, तीन लैपटॉप, सात मोबाइल फोन बरामद यूपी पुलिस ने दिल्ली एनसीआर इलाके में छापेमारी कर दबोचा पिलीभीत के एडीजे के खाते से निकाली थी 15.40 लाख की राशि गोपालगंज : दिल्ली के एनसीआर इलाके में रह कर साइबर अपराध करनेवाले गोपालगंज के दो युवकों समेत तीन को यूपी पुलिस ने छापेमारी […]
यूपी पुलिस ने दिल्ली एनसीआर इलाके में छापेमारी कर दबोचा
पिलीभीत के एडीजे के खाते से निकाली थी 15.40 लाख की राशि
गोपालगंज : दिल्ली के एनसीआर इलाके में रह कर साइबर अपराध करनेवाले गोपालगंज के दो युवकों समेत तीन को यूपी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. उनके पास से लाखों रुपये, जेवरात, कार और ठगी में इस्तेमाल किया जानेवाला सामान बरामद किया गया है. पिलीभीत के एडीजे के खाते से 15 लाख 40 हजार रुपये इन साइबर अपराधियों ने निकाल लिये थे. पकड़े गये अपराधियों के विदेश नेटवर्क को खंगालने में पुलिस की टीम जुटी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यूपी के पिलीभीत के अपर जिला जज विनय कुमार के खाते से मार्च में 15.40 लाख रुपये निकाल लिये गये थे. एडीजे की तहरीर पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. यूपी क्राइम ब्रांच टीम ने सर्विलांस की मदद से ठगी करनेवाले गिरोह का साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया, जिसमें दिल्ली के एनसीआर गाजियाबाद में रह कर साइबर अपराध का रैकेट चलाने की जानकारी पुलिस को मिली.
पुलिस की टीम गुरुवार की रात छापेमारी कर गोपालगंज के भोरे थाने के सोहनरिया गांव के रहनेवाले तथा वर्तमान में डुमर नरेंद्र गांव के रहनेवाले नजीबुल रहमान, भोरे के छापर गांव के वीरेश कुमार तथा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पिपरा गांव निवासी संतोष चौहान के शामिल होने की बात सामने आयी. पुलिस की टीम एनसीआर में जाल बिछा कर आरोपितों को धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने 6.92 लाख रुपये नकद, 2.80 लाख रुपये कीमत के जेवरात, स्विफ्ट डिजायर कार,
तीन लैपटॉप, दो नेटसटल, दो चार्जर, दो बैटरी, दो टिकट बुकिंग कॉपी, सात मोबाइल फोन बरामद किये हैं. पुलिस की पूछताछ में तीनों साइबर अपराधियों ने पिछले डेढ़ साल से ठगी करने की बात कबूल की. उन्होंने यह भी बताया कि एडीजे के खाते से निकाली गयी रकम से ही उन्होंने कार और जेवरात बनवाये. पीलीभीत के एसपी अनिल कुमार सिंह ने दूरभाष पर इसकी पुष्टि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement