25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों के लिए प्रशासन चिह्नित करेगा शरणस्थली

गोपालगंज : अब बाढ़पीड़ितों के लिए शरण स्थली प्रशासन के द्वारा चिह्नित की जायेगी. बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा सोमवार को डीएम राहुल कुमार ने की. उन्होंने बाढ़ से पूर्व तटबंधों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. वहीं, अंचलवार उपलब्ध नावों का निबंधन अनुमंडल कार्यालय से कराये […]

गोपालगंज : अब बाढ़पीड़ितों के लिए शरण स्थली प्रशासन के द्वारा चिह्नित की जायेगी. बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा सोमवार को डीएम राहुल कुमार ने की. उन्होंने बाढ़ से पूर्व तटबंधों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. वहीं, अंचलवार उपलब्ध नावों का निबंधन अनुमंडल कार्यालय से कराये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं जिस किसी नाव के संचालक के द्वारा निबंधन नहीं कराया जाता है,

उन पर नियमानुकूल कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया, जबकि आपदा की स्थिति से निबटने को लेकर प्रभारी पदाधिकारी अापदा प्रबंधन शाखा को भी निदेश दिया गया. सिविल सर्जन को जीवन उपयोगी दवाओं की अविलंब व्यवस्था किये जाने एवं मोबाइल मेडिकल टीम को तैयार किये जाने का निर्देश दिया गया.

बाढ़ की आशंका को देखते हुए दियारा क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीएम के अलावा उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, सभी अंचल पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें