सेल्स टैक्स विभाग ने 244 दुकानों का किया सर्वे
टीन, वैट का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिया गया अल्टीमेटम गोपालगंज : वाणिज्यकर विभाग शहर के प्रतिष्ठानों में टीन-वैट का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सर्वें कर रहा है. शहर की प्रमुख दुकानों का सर्वे कर 244 व्यवसायीयों की सूची तैयारी की गयी है. वाणिज्यकर उपायुक्त श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने […]
टीन, वैट का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिया गया अल्टीमेटम
गोपालगंज : वाणिज्यकर विभाग शहर के प्रतिष्ठानों में टीन-वैट का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सर्वें कर रहा है. शहर की प्रमुख दुकानों का सर्वे कर 244 व्यवसायीयों की सूची तैयारी की गयी है. वाणिज्यकर उपायुक्त श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने सिनेमा रोड में दुकानों का सर्वे किया.
इस दौरान व्यवसायियों को टीन-वैट रजिस्ट्रेशन लेने के लिए प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी एके चौधरी के नेतृत्व में टीम ने खुशी शू सेंटर, कपड़ा दुकान आदि प्रतिष्ठानों का सर्वे कर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अल्टीमेटम दिया. वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों का कहना था कि अल्टीमेटम के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर कार्रवाई की जायेगी.