नप लगायेगा घर-घर में डस्टबीन
पहल . कचरा बटोर कर जाने के लिए दो कंपेक्टर भी खरीदे जायेंगे नगर पर्षद शहर को स्वच्छ व कचरामुक्त बनाने के लिए डेढ़ करोड़ से अधिक का संसाधन खरीदेगा व प्रत्येक घर में डस्टबीन लगायेगा गोपालगंज : नगर पर्षद शहर को स्वच्छ एवं कचरामुक्त बनाने के लिए तैयारी में लगा हुआ है. इसके लिए […]
पहल . कचरा बटोर कर जाने के लिए दो कंपेक्टर भी खरीदे जायेंगे
नगर पर्षद शहर को स्वच्छ व कचरामुक्त बनाने के लिए डेढ़ करोड़ से अधिक का संसाधन खरीदेगा व प्रत्येक घर में डस्टबीन लगायेगा
गोपालगंज : नगर पर्षद शहर को स्वच्छ एवं कचरामुक्त बनाने के लिए तैयारी में लगा हुआ है. इसके लिए वह अपने संसाधन को मजबूत करेगा. विभाग ने जो फैसला लिया है उसके अनुसार प्रत्येक होल्डर के घर एक डस्टबीन दिया जायेगा, जिसमें वे अपने घरों का कचरा जमा करेंगे और वह प्रतिदिन सफाई कर्मी लेकर जायेंगे. शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए ट्रैक्टर, जेसीबी, टीपर जैसे संसाधनों की संख्या बढ़ानी है.
इसके अलावा शहर से कचरा बटोर कर दूर ले जाने के लिए दो कंपेक्टर भी खरीदे जायेंगे. नप कचरों को प्रबंधित कर उसका सदुपयोग करने की तैयारी में है. इन संसाधनों पर डेढ़ करोड़ से अधिक के खर्च आयेंगे.
टैक्स जमा करनेवालों के घरों में ही लगेगा डस्टबीन : घर-घर में डस्टबीन लगाने की योजना नप ने बनायी है. लेकिन, शर्त यह है कि डस्टबीन लगनेवाले घर का होल्डिंग टैक्स पूर्ण रूपेण जमा होना चाहिए अन्यथा मिलनेवाली सुविधाओं से हाथ धोना पड़ेगा.
सफाई के लिए होगी संसाधनों की खरीद
होनेवाली व्यवस्था व नप
कुल वार्ड- 28
पंजीकृत हाउस होल्ड – 10 हजार लगभग
कुल हाउस होल्ड – 13 हजार लगभग
संसाधन खरीदने की योजना
कंपैक्टर – 02
ट्रैक्टर टॉली – 04
जेसीबी छोटा – 02
टीपर – 10
डस्टबीन – 10 हजार लगभग
कहती हैं मुख्य पार्षद
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई संसाधन को बढ़ाया जायेगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जायेगी. एक माह के अंदर आवश्यक संसाधनों की खरीदारी कर ली जायेगी.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज.