सीसीटीवी की जद में रहेगा भोरे, स्थलों का हुआ चयन

भोरे : अपराधियों एवं शराबियों पर नकेल कसने को लेकर विभाग ने कमर कस ली है. गोपालगंज जिले का भोरे शहर अब सीसीटीवी से लैस हो जायेगा. कैमरा लगाने के लिए कुल नौ स्थलों का चयन किया गया है. अपराध पर नियंत्रण को लेकर यह अहम फैसला तो लिया ही गया है, साथ ही भ्रष्टाचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 4:50 AM

भोरे : अपराधियों एवं शराबियों पर नकेल कसने को लेकर विभाग ने कमर कस ली है. गोपालगंज जिले का भोरे शहर अब सीसीटीवी से लैस हो जायेगा. कैमरा लगाने के लिए कुल नौ स्थलों का चयन किया गया है. अपराध पर नियंत्रण को लेकर यह अहम फैसला तो लिया ही गया है, साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाने की कवायद है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी एवं अपराध नियंत्रण को लेकर यूपी की सीमा से सटे थाना क्षेत्रों को सीसीटीवी से लैस करने की योजना है

जिसके तहत भोरे में भी सीसीटीवी लगाये जायेंगे. इसके लिए कुल नौ स्थलों का चयन किया गया है. इनमें भोरे थाना क्षेत्र का हुस्सेपुर, जगतौली, लालाछापर, धरीक्षण मोड़, भिंगारी बाजार, कुर्थियां, भोरे चारमुहानी, एवं वायरलेश मोड़ शामिल हैं. इन जगहों पर सीसीटीवी लगाये जाने की योजना है उसकी ऑपरेटिंग एक ही जगह से होगी. इस संबंध में भोरे केे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि विभाग द्वारा स्थलों का नाम मांगा गया था, जिसे भेज दिया गया है. सीसीटीवी लग जाने के बाद पुलिस के कार्य में काफी सहूलियत होगी.

Next Article

Exit mobile version