छात्रा को बंधक बना सात दिनों तक गैंगरेप
भाइयों ने मिल कर दिया घटना को अंजामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल […]
भाइयों ने मिल कर दिया घटना को अंजाम
गोपालगंज : नगर थाने के सरेया मुहल्ले में एक छात्रा को सात दिनों तक बंधक बना कर गैंगरेप किया गया. छात्रा ने मकान मालिक के बेटों पर गैंगरेप करने का आरोप है. एसपी के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपित दोनों भाई फरार हैं. पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच कराने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. उचकागांव थाने के साखे खास गांव की रहनेवाली 18 वर्षीया छात्रा पढ़ाई करने के लिए सरेया मुहल्ले में किराये के मकान में रहती थी. मकान मालिक के पुत्र अजय कुमार ने शादी का झांसा देकर पहले उससे शारीरिक संबंध बनाया इसके बाद उसे छात्रा को बंधक बना
…
छोड़ दिया. दस दिन पूर्व छात्रा ने शादी की बात युवक से कही, तो उसने इनकार कर दिया. छात्रा ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही, तो कमरे में सात दिनों तक बंधक बना कर रखा गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अजय कुमार और उसका भाई अमित कुमार ने बंधक बना कर गैंगरेप किया. विरोध करने पर मारपीट की गयी. किसी तरह से भाग कर एसपी के पास छात्रा ने गुहार लगायी. एसपी रविरंजन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाने की पुलिस को एफआइआर कर जांच करने का आदेश दिया. उधर, महिला थाने की पुलिस ने भी छात्रा से पूछताछ करने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.
मकान मालिक के बेटों पर गैंगरेप का आरोप
एसपी के आदेश पर जांच में जुटी पुलिस