profilePicture

कलेक्ट्रेट पर ”तीसरी आंख” का पहरा

भ्रष्टाचार पर वार. साहब से लेकर बाबू तक की गतिविधि पर डीएम की नजरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 1:04 AM

भ्रष्टाचार पर वार. साहब से लेकर बाबू तक की गतिविधि पर डीएम की नजर

भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने लगा है. कलेक्ट्रेट की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सभी विभागों में सीसीटीवी लगा कर डीएम के चैंबर को कनेक्ट कर दिया गया है.
गोपालगंज : कलेक्ट्रेट की हर गतिविधि पर तीसरी आंख का पहरा है. जरा-सी भी मनमानी या चूक हुई, तो कार्रवाई तय है. हर गतिविधि को सीसीटीवी कैद कर रहा है. फुटेज के आधार पर कार्रवाई साक्ष्य के साथ हो सकती है. कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से लेकर एक – एक विभाग को सीसीटीवी लगा कर कनेक्ट कर दिया गया है, जिसका मॉनीटर डीएम राहुल कुमार के चैंबर में लगाया गया है. वहां से बैठ कर डीएम विभाग की हर गतिविधि को देख सकते हैं
. कार्यालय में आने जानेवाले पर भी नजर रखी जा रही है. कार्यालय में बाबू से लेकर उनके साहब तक के कार्यों पर सीधा डीएम की नजर है. इसके अलावा कार्यालय में बैठ कर बाबू क्या कर रहे हैं इसका भी पूरा लेखा-जोखा सीसीटीवी में कैद हो रहा है.
ऑफिस में रिश्वत न बाबा न…
सीसीटीवी के लगाये जाने के बाद ऑफिस में रिश्वत लेनेवालों पर सामत आ गयी है. काम पूरा होने पर अब कोई बाबू मिठाई खाने के लिए पैसा नहीं मांग रहा है. उन्हें पता है कि सीसीटीवी में उनकी गतिविधि रिकॉर्ड हो रही है. उन पर तुरंत कार्रवाई भी हो सकती है. बाबुओं में यह भय समाया हुआ है. अब कार्यालय का माहौल भी बदल गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सीसीटीवी से पूरे कलेक्ट्रेट को कवर करने का प्रयास किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि आम आदमी को परेशानी न हो. किसी भी काम को लेकर आनेवालों को परेशान न किया जाये. इस उद्देश्य से इसे लगाया गया है.
राहुल कुमार, डीएम, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version