दरवाजे पर कचरा फेंकने से मना करने पर जानलेवा हमला
घायल का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज पीड़ित की शिकायत दर्ज करने से पुलिस ने किया इनकार एसडीपीओ के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित का लिया आवेदन गोपालगंज : शहर की हजियापुर दलित बस्ती में दरवाजे पर कचरा फेंकने से मना करने पर पड़ोसियों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया. रॉड से हमला […]
घायल का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
पीड़ित की शिकायत दर्ज करने से पुलिस ने किया इनकार
एसडीपीओ के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित का लिया आवेदन
गोपालगंज : शहर की हजियापुर दलित बस्ती में दरवाजे पर कचरा फेंकने से मना करने पर पड़ोसियों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया. रॉड से हमला कर सिर फोड़ने के बाद गला दबा कर हत्या का प्रयास किया गया. इतना ही नहीं घर में रखा पांच सौ रुपया भी चोरी कर लिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तारा देवी कलेक्ट्रेट में सफाई कर रही थी. घर पर उसकी बेटी संध्या कुमारी 12 वर्ष अकेेले थी. इसी दौरान उसका पड़ोसी राजू मेहतर तथा उसकी पत्नी नीतू देवी ने मिल कर इसके दरवाजे पर कचरा डालने लगे. संध्या ने मना किया तो जानलेवा हमला किया गया. बेटी के घायल होने की सूचना पर पहुंची तारा देवी लहूलुहान संध्या को लेकर थाना पहुंची. पुलिस ने उसे इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सदर अस्पताल से जब इलाज करा कर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची, तो उसे भगा दिया गया. तारा देवी ने बताया कि जमदार नवल सिंह के खिलाफ 15 मार्च, 2016 को एसपी से शिकायत की थी. जिससे थाने के लोगों ने कार्रवाई करने की जगह उलटे आरोपित राजू से एक झूठा आवेदन लेकर हमलोगों को ही जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. इसकी शिकायत जब एसडीपीओ मनोज कुमार से किया गया, तो उन्होंने तत्काल इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह को आवेदन लेकर एफआइआर का आदेश दिया.