हकाम के पास युवक की गला काट कर हत्या
वारदात . सिर से अलग धड़ मिलते ही फैली सनसनी ट्रक चालक का हो सकता है गांव के पास फेंका गया शव महम्मदपुर : अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात्रि युवक की गला काट कर हत्या कर दी. युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और अफवाहों का बाजार गरम हो गया. […]
वारदात . सिर से अलग धड़ मिलते ही फैली सनसनी
ट्रक चालक का हो सकता है गांव के पास फेंका गया शव
महम्मदपुर : अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात्रि युवक की गला काट कर हत्या कर दी. युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और अफवाहों का बाजार गरम हो गया. घटनास्थल पर मिले साक्ष्य को देखने के बाद स्पष्ट हो रहा था कि शव किसी चालक का हो सकता है. आशंका तो यह भी जतायी जा रही कि ट्रकचालक की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा कर उसके ट्रक को लूट लिया हो. हालांकि पुलिस फिलहाल इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. प्रथमदृष्टया घटना को अंजाम कहीं और दिया गया है और यहां शव लाकर फेंका गया है.
शनिवार की अहले सुबह महम्मदपुर थाना क्षेत्र के ब्रजकिशोर हाल्ट के आगे रेलवे लाइन के पास खेत में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा, जिसका सिर और धड़ अलग- अलग रखा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस तरह के हिंसक वारदात से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है.
इधर शव को लेकर दिन भर और दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस संवाद प्रेषण तक शव की शिनाख्त के लिए प्रयास करती रही लेकिन शव की पहचान न हो सकी. इधर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर शव की शिनाख्त करने और अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है