गंभीरता से जांच कराने का निर्णय
आदेश . अब मॉडल स्कूल की जांच कर रिपोर्ट देंगे बीइओ गोपालगंज : बीआरजीएफ योजना से पंचायत के दो मिडिल स्कूलों को मॉडल बनाये जाने के मामले में की गयी गड़बड़ी को डीइओ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने मामले में सभी बीइओ से भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तलब की है. बीइओ के भौतिक सत्यापन […]
आदेश . अब मॉडल स्कूल की जांच कर रिपोर्ट देंगे बीइओ
गोपालगंज : बीआरजीएफ योजना से पंचायत के दो मिडिल स्कूलों को मॉडल बनाये जाने के मामले में की गयी गड़बड़ी को डीइओ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने मामले में सभी बीइओ से भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तलब की है. बीइओ के भौतिक सत्यापन के बाद डीएम को शिक्षा विभाग कार्रवाई के लिए लिखेगा. डीइओ अशोक कुमार ने बताया कि कई विद्यालयों के निरीक्षण में पाया गया है कि मिडिल स्कूल में कहीं पानी टंकी लगी है, तो मोटर नहीं है. कहीं मोटर लगा है, तो पाइप और टंकी नहीं है. बीइओ से एक-एक विद्यालय की तसवीर के साथ रिपोर्ट मांगी गयी है. बता दें कि प्रभात खबर ने 13 जून को कागज में मॉडल बना मिडिल स्कूल शीर्षक से जब समाचार प्रकाशित कर मामले को उजागर किया है.
बीआरजीएफ योजना के 9.58 करोड़ की राशि वर्ष 2014 में पंचायतों को आवंटि कर उनके क्षेत्र के दो विद्यालयों का चयन कर वहां शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी, बोरिंग, आरओ मशीन के अलावा शौचालय की मरम्मत कर उसमें पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने पर खर्च करना था.
29 मई को आयी आंधी और बारिश में कई स्कूलों की छत पर लगायी गयी पानी टंकी हवा में उड़ गयी.
जब प्रभात खबर की टीम ने इसकी पड़ताल की, तो गड़बड़ी खुल कर सामने आ गयी. अधिकतर पंचायतों में जैसे-तैसे टंकी लगा कर राशि को हजम कर लिया गया है. अब तो पंचायत के मुखिया भी बदल गये हैं. अब ऐसे में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह तो गौर करने की बात होगी.