एटीएम कार्ड बदलनेवाले गैंग के तीन सदस्यों को ग्राहकों ने पकड़ा

गोपालगंज : शहर के बंजारी स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे ग्राहक से कार्ड बदल लिया गया. ग्राहक को एटीएम कार्ड बदलने की आशंका हुई. उसने बैंक पहुंच कर एकाउंट को होल्ड कराया़ थावे रोड स्थित सेंट्रल बैंक की एटीएम पर तीन सदस्यों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 2:36 AM

गोपालगंज : शहर के बंजारी स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे ग्राहक से कार्ड बदल लिया गया. ग्राहक को एटीएम कार्ड बदलने की आशंका हुई. उसने बैंक पहुंच कर एकाउंट को होल्ड कराया़ थावे रोड स्थित सेंट्रल बैंक की एटीएम पर तीन सदस्यों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी गांव के मंतोष कुमार साह व अपने भाई अनूप कुमार साह बंजारी एटीएम से पैसा निकालने गये, जहां उनको बैलेंस की जानकारी की परची नहीं मिली.

इतने में आधा दर्जन पहुंचे और उनसे खुद को बैंक का अधिकारी बता कर एटीएम को ठीक कर देने की बात कही. उनके कार्ड को लगा कर पिन कोड डलवाया और इतने में उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया.
एटीएम कार्ड बदल कर वे लोग चलते बने. जब मंतोष को एहसास हुआ कि उनका एटीएम कार्ड बदल गया है, तो वे बैंक पहुंच कर एकाउंट को होल्ड करा दिये तथा उनकी तलाश में जुट गये तभी थावे रोड में पैसा निकालने के चक्कर में उनलोगों को देख दोनों भाई उन पर टूट पड़े. तीन लोगों को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य भाग निकले. उनकी बाइक भी बरामद हुई है. पकड़े गये तीनों मुजफ्फरपुर के निवासी बताये गये हैं. हालांकि इस संबंध में इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने कहा कि पूछताछ के बाद ही कुछ भी स्पष्ट किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version