गोपालगंज : शादी के समय दहेज में मांगी गयी राशि और शहर की जमीन नहीं मिली, तो छह माह बाद पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़ित पत्नी ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुचायकोट थाने के बाजार की रहनेवाली तब्बसुम आरा की शादी नगर थाने के सरेया के कुदुश अंसारी के साथ छह माह पूर्व हुई थी.
शादी के समय लड़के के पिता ने गोपालगंज स्थित उनकी जमीन और नकद को दहेज के रूप में मांगी थी, जो पूरी नहीं हुई, तो ससुराल आते ही विवाहिता को प्रताड़ित करने लगा. इधर, उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. वहीं, भोरे थाने के सरिसवा गांव की बबीता की शादी पंडितपुर गांव के पप्पु राम से दो वर्ष पूर्व हुई थी.
दहेज में बाइक और सोने की चेन की मांग की गयी थी. लेकिन, गरीब पिता ने मांग पूरी की. ससुराल जाते ही विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने पति पप्पु राम सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
देखते ही देखते शीशे को पार कर जायेगी बच्ची
जादूगर डीके भारत का लांच होगा नया जादू
अपनी कला से दर्शकों पर छा जानेवाले जादूगर ने की तैयारी
गोपालगंज : और देखते ही देखते शीशे को पार कर बच्ची को सकुशल निकलने की जादू दर्शकों के सामने एक नया प्रयोग होगा. आंबेडकर भवन में चल रहे डीके भारत की जादू को देख दर्शक लोटपोट हो जा रहे हैं. दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए इस बार नया जादू शीशे को पार कराने की शुरुआत होगी, जिसमें खड़े शीशे के बीच से बच्ची को पुश करते ही वह पार कर जायेगी और शीशा भी नहीं फुटेगा. वैसे पटना पुलिस लाइन के समीप रहनेवाले जादूगर डीके भारत के दादा 1942 से जादूगर थे,
तो पिता ओम सिंह भी 1970 में जादू से देश को अंधविश्वास से मुक्ति के लिए संदेश देते रहे. अब खुद डीके भारत ने अपने विरासत को संभाल कर लोगों के बीच जादुई छड़ी से छा जाते हैं. स्कूली बच्चों के लिए विशेष छूट की भी व्यवस्था की गयी है.