नशा सुंघा कर शहर के एक कमरे में रखा गया
गोपालगंज : सहेली के बुलावे पर मिलने पहुंची किशोरी को नशा खिला कर बंधक बना लिया गया. यूपी के एक शहर में ले जाकर कमरा में बंद कर रखा गया, जहां दो लोगों ने मिल कर महीनों तक युवती के साथ गैंगरेप किया. समाज को कलंकित करनेवाली इस घटना ने पूरे इलाके के लोगों को शर्मसार कर दिया है. उधर, किसी तरह चंगुल से छूट कर घर पहुंची किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे,
जहां पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की. शुक्रवार को किशोरी को 164 के तहत बयान के लिए कोर्ट लाया गया. कोर्ट के आदेश पर मेडिकल जांच करायी गयी. बाद में किशोरी के बयान को कोर्ट में दर्ज किया गया. किशोरी ने न्यायालय के समक्ष अपनी पीड़ा सुनायी, जिसे न्यायालय ने काफी गंभीरता से लिया तथा आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए आदेश दिया.
यह पूरी घटना भोरे थाने के पाखोपाली गांव की है, जहां की रहनेवाली आशा (काल्पनिक नाम) को एक माह पूर्व सहेली नजमा (काल्पनिक) अपने घर बुला कर ले गयी.
वहां नजमा का भाई अलताफ किशोरी को नशा खिला कर बंधक बना लिया तथा महीनों तक कहीं ले जाकर अपने दोस्तों के साथ गैंगरेप किया. अपनी बात बयां करते-करते किशोरी न्यायाधीश के समक्ष फफक पड़ी तथा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. न्यायालय के आदेश पर किशोरी को उसके मां-बाप को सुपुर्द कर दिया गया.