सर्वे की रफ्तार सुस्त, 39 को नोटिस
उदासीनता . नीतीश निश्चय के तहत घर-घर में पहुंचाना है नल का जल गोपालगंज : नगर पर्षद में नीतीश निश्चय को धरातल पर उतारने के लिए किये जा रहे सर्वे की रफ्तार सुस्त है. ऐसे में निर्धारित अवधि में सर्वे कार्य पूरा करना सवाल बन गया है. हालांकि कार्य में शिथिलता के कारण विभाग ने […]
उदासीनता . नीतीश निश्चय के तहत घर-घर में पहुंचाना है नल का जल
गोपालगंज : नगर पर्षद में नीतीश निश्चय को धरातल पर उतारने के लिए किये जा रहे सर्वे की रफ्तार सुस्त है. ऐसे में निर्धारित अवधि में सर्वे कार्य पूरा करना सवाल बन गया है. हालांकि कार्य में शिथिलता के कारण विभाग ने 39 कर्मियों से शो कॉज किया है. गौरतलब है कि नीतीश के सात निश्चय में तीन नगर विकास से संबंधित हैं. इसके अंतर्गत नगर निकाय के प्रत्येक घरों में शौचालय बनवाना एवं नल का जल पहुंचाना है.
साथ ही प्रत्येक वार्ड के सभी सड़कों का पक्कीकरण करना है. इसके लिए नप गोपालगंज में सर्वे करने का कार्य 15 जून को शुरू हुआ. दो दिनों में महज 2104 घरों का और 145 इंफ्रास्ट्रक्चर का सर्वे हो पाया है. सर्वेयर एवं सुपरवाइजर की कार्य शिथिलता को देखते हुए विभाग ने शो कॉज किया है. लेकिन, अंतिम समयसीमा 21 जून तक सर्वे कार्य पूरा होने की संभावना फिलहाल दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है.
एक सर्वेयर को करना है 50 घरों का सर्वे
प्रति सर्वेयर प्रतिदिन 50 घरों का सर्वे करना है. उस क्षेत्र की सड़क, गली का भी सर्वे करना है. पूरे कार्य अवधि में एक सर्वेयर 350 घरों का सर्वे करेगा और निर्धारित न्यूनतम सर्वे लक्ष्य को पूरा कर रिपोर्ट अपलोड करा कर मुख्यालय में भेजेगा. सभी तरह के प्रशिक्षण के बाद भी अब तक यह कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रहा है.