7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात के पहले हथियार लेकर कोर्ट पहुंचे थे लुटेरे

गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के एनएच – 28 रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लूटपाट करने से पहले लुटेरा एसीजेएम के कोर्ट में गवाही देने हथियार के साथ पहुंचे थे. गवाही देकर लौटने के बाद वारदात को अंजाम दिया था. हाल ही में छपरा सिविल कोर्ट में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद पटना […]

गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के एनएच – 28 रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लूटपाट करने से पहले लुटेरा एसीजेएम के कोर्ट में गवाही देने हथियार के साथ पहुंचे थे. गवाही देकर लौटने के बाद वारदात को अंजाम दिया था. हाल ही में छपरा सिविल कोर्ट में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद पटना हाइकोर्ट में कोर्ट की सुरक्षा के लिए कड़ा आदेश दिया था.

उसके बाद हथियार लेकर लुटेरा कोर्ट में पहुंचे. गवाही दी और लौटते वक्त पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार शर्मा जो अपने बहन के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ जा रहे थे, को रोक कर सोने की चेन और पांच हजार रुपये लूट लिये. लूट कर भागने के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पिपरा पुल के पास जब लुटेरों को घेरा, तो वे फायरिंग करने लगे. इसमें ईंट भट्ठा व्यवसायी लोहिजरा गांव के रहनेवाले जाहिद रहमान उर्फ टुन्ना और पिपरा के रहनेवाले पर

वारदात के पहले…
रितेश कुमार घायल हो गये. इस दौरान लोगों ने दो लुटेरों को पकड़ कर बेरहमी से पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ से बचा कर अस्पताल पहुंचाया. लुटेरों की पहचान सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव के भगवान सिंह का पुत्र अजय सिंह तथा बरौली थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव के आदित्य तिवारी के रूप में किया गया है, जबकि एक अन्य लुटेरा सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के रहनेवाला पंकज कुमार पाल उर्फ मुन्ना भीड़ को चकमा देकर भाग गया. उसकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. कोर्ट में हथियार लेकर गवाही देने के मामले में एसपी रवि रंजन कुमार ने इनकार करते हुए कहा है कि अभी अपराधियों से पूछताछ नहीं हो पायी है. अस्पताल में अभी उनका इलाज चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें