वारदात के पहले हथियार लेकर कोर्ट पहुंचे थे लुटेरे
गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के एनएच – 28 रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लूटपाट करने से पहले लुटेरा एसीजेएम के कोर्ट में गवाही देने हथियार के साथ पहुंचे थे. गवाही देकर लौटने के बाद वारदात को अंजाम दिया था. हाल ही में छपरा सिविल कोर्ट में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद पटना […]
गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के एनएच – 28 रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लूटपाट करने से पहले लुटेरा एसीजेएम के कोर्ट में गवाही देने हथियार के साथ पहुंचे थे. गवाही देकर लौटने के बाद वारदात को अंजाम दिया था. हाल ही में छपरा सिविल कोर्ट में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद पटना हाइकोर्ट में कोर्ट की सुरक्षा के लिए कड़ा आदेश दिया था.
उसके बाद हथियार लेकर लुटेरा कोर्ट में पहुंचे. गवाही दी और लौटते वक्त पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार शर्मा जो अपने बहन के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ जा रहे थे, को रोक कर सोने की चेन और पांच हजार रुपये लूट लिये. लूट कर भागने के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पिपरा पुल के पास जब लुटेरों को घेरा, तो वे फायरिंग करने लगे. इसमें ईंट भट्ठा व्यवसायी लोहिजरा गांव के रहनेवाले जाहिद रहमान उर्फ टुन्ना और पिपरा के रहनेवाले पर