गाड़ी चेकिंग में मिले हथियार, अपराधी फरार

गोपालगंज : जादोपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को गाड़ी चेकिंग अभियान के दौरान दो हथियार समेत लूटी गयी बाइक को जब्त किया है, हालांकि बाइक सवार दो अपराधी भागने में सफल हो गये. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में दियारे इलाके में छापेमारी तेज कर दी है. बरामद बाइक विजयीपुर थाना क्षेत्र में 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 4:20 AM

गोपालगंज : जादोपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को गाड़ी चेकिंग अभियान के दौरान दो हथियार समेत लूटी गयी बाइक को जब्त किया है, हालांकि बाइक सवार दो अपराधी भागने में सफल हो गये. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में दियारे इलाके में छापेमारी तेज कर दी है. बरामद बाइक विजयीपुर थाना क्षेत्र में 13 जून को लूटी गयी थी.

एसपी रवि रंजन कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि जादोपुर थाने की पुलिस बगहा गांव के समीप गाड़ी चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अपराधी पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया, तो बाइक और बैग में हथियार छोड़ कर ग्रामीणों के सहयोग से भाग निकले.
बैग से पुलिस को एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा व छह कारतूस मिला. जादोपुर थाने के पुलिस अधिकारी लाल बाबू ने जादोपुर से गुजरनेवाली सड़कों पर चेकिंग अभियान तेज कर दी. जादोपुर से सटे सभी थानों को अलर्ट करते हुए अपराधियों की तलाश में छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. उधर, मांझा, विशंभरपुर, कुचायकोट, गोपालपुर और फुलवरिया समेत हाइवे से जुड़े सभी थानों की पुलिस ने गाड़ी चेकिंग अभियान तेज कर दी है.

Next Article

Exit mobile version