वन वे होगा परिचालन, चलेगा मिशन जुर्माना

बदलेगी ट्रेफिक व्यवस्था. शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति, बैठक आज शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के बिगड़ते हालात और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने के साथ ही रणनीति बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. शहर की दशा और दिशा बदलने के लिए आज आवश्यक बैठक होगी. गोपालगंज : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 4:22 AM

बदलेगी ट्रेफिक व्यवस्था. शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति, बैठक आज

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के बिगड़ते हालात और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने के साथ ही रणनीति बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. शहर की दशा और दिशा बदलने के लिए आज आवश्यक बैठक होगी.
गोपालगंज : जाम से जूझते शहर को मुक्ति दिलाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन तैयारी में है. शनिवार को ट्रैफिक जवानों की तैनाती के बाद रविवार को शहर के व्यवसायी और वाहनमालिकों के साथ बैठक कर पुलिस विभाग ठोस रणनीति बनायेगा.
गौरतलब है कि विगत दो वर्षों से शहर में जाम लाइलाज बीमारी बन गया है. अवैध पार्किंग एवं स्टैंड तथा सड़कों पर सजी दुकानें जाम को बढ़ावा देती रही हैं. सब कुछ ठीक रहा, तो इन समस्याओं से जल्द ही मुक्ति मिल जायेगी.
लिये जायेंगे ये निर्णय
व्यस्ततम सड़कों को किया जायेगा वन वे
ट्रैफिक नियमों का होगा सख्ती से पालन
अवैध पार्किंग और स्टैंड पर लगेगी रोक
नियम तोड़नेवालों के लिए चलाया जायेगा मिशन जुर्माना
सड़क पर दुकान लगानेवालों पर होगी कार्रवाई
चौराहे पर होगा यातायात नियम का पालन
वाहन मालिक और व्यवसायियों से की जायेगी सहयोग की अपेक्षा
चौराहे पर बजेगी सीटी, विशेष वरदी में नजर आयेंगे ट्रैफिक जवान
शहर के सात चौराहों पर तैनात किये गये 18 जवान
शहर की बदली ट्रैफिक व्यवस्था
गोपालगंज : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था नये तेवर और कलेवर में नजर आयेगी. चौराहे पर आपने थोड़ा-सा नियम की अवहेलना की तो दंड देना पड़ेगा, क्योंकि आपकी गलतियों पर ट्रैफिक जवानों की नजर है. शनिवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बदलते हुए सदर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने विभिन्न चौराहों पर 18 जवानों की तैनाती की. ट्रैफिक व्यवस्था का इंचार्ज एएसआइ दिनेश कुमार को बनाया गया है. नये 18 जवान शहर के पोस्टऑफिस चौक, हरखुआ मोड़,
आंबेडकर चौक, जादोपुर चौक, घोष चौक, मौनिया चौक एवं जंगलिया चौराहा पर ड्यूटी देंगे. अपने विशेष जैकेट एवं सीटी के साथ इन जवानों ने शनिवार को अपनी- अपनी ड्यूटी संभाली. बड़े शहरों की तरह हाथ और सीटी से इशारे के साथ चौराहे पर यहां भी गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ. पहले दिन यह व्यवस्था सबको अटपटा और आश्चर्यजनक लग रहा था लेकिन पुलिस विभाग इस बार शहर को जाम मुक्त करने पर तुल गयी है. इसकी शुरुआत शनिवार को कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version