गोपालगंज में तीन लाख रुपये व बाइक लूटी
गोपालगंज : अपराधियों ने वेस्टर्न यूनियन के संचालक से हथियार के बल पर तीन लाख रुपये और बाइक लूट ली. घटना शनिवार की देर शाम भोरे थाना क्षेत्र के रकबा पुल के समीप हुई. लामीचौर के पास स्थित वेस्टर्न यूनियन के संचालक मेघनाथ चौरसिया ने भोरे पीएनबी से 1.75 लाख रुपये की निकासी की. इसके […]
गोपालगंज : अपराधियों ने वेस्टर्न यूनियन के संचालक से हथियार के बल पर तीन लाख रुपये और बाइक लूट ली. घटना शनिवार की देर शाम भोरे थाना क्षेत्र के रकबा पुल के समीप हुई. लामीचौर के पास स्थित वेस्टर्न यूनियन के संचालक मेघनाथ चौरसिया ने भोरे पीएनबी से 1.75 लाख रुपये की निकासी की. इसके बाद 1.25 लाख रुपये किसी दूसरे से लेकर वेस्टर्न यूनियन पर जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार भिड़ा कर तीन लाख रुपये, डिस्कवर बाइक और मोबाइल लूट लिये.