अवैध राशि वसूली के विरोध में होगा आंदोलन : नगनारायण

गोपालगंज : शिक्षा विभाग में चल रही अवैध राशि वसूली का मामला चरम पर पहुंच गया है. इसके विरोध में शिक्षक संघ उग्र आंदोलन करेगा. बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ के जिला संयोजक नगनारायण सिंह ने कहा कि बिना अवैध राशि वसूल किये शिक्षकों के एरियर का भुगतान विभाग के लिपिकों के द्वारा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 4:03 AM

गोपालगंज : शिक्षा विभाग में चल रही अवैध राशि वसूली का मामला चरम पर पहुंच गया है. इसके विरोध में शिक्षक संघ उग्र आंदोलन करेगा. बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ के जिला संयोजक नगनारायण सिंह ने कहा कि बिना अवैध राशि वसूल किये शिक्षकों के एरियर का भुगतान विभाग के लिपिकों के द्वारा नहीं किया जा रहा है.

कुचायकोट में वर्ष 2008 के नियोजित प्रखंड शिक्षकों के वेतन भुगतान में जान- बूझ कर विभाग के लिपिकों के द्वारा गड़बड़ी की गयी है. शिक्षकों के पासबुक में जहां जून, 2015 तक का भुगतान अंकित कर दिया गया है, वहीं एक माह की राशि नहीं दी गयी है. अब तक दो दर्जन से अधिक शिक्षक अपने आवेदन को बीइओ से अग्रसारित करा कर डीपीओ स्थापना के कार्यालय में जमा कर चुके हैं, लेकिन उनका भुगतान नहीं हो रहा है. इससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है. सारण प्रभारी मनीष कुमार, प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती, नीरज पांडेय, आदि मौजूद थे.

लिपिक पर कई आरोप
गोपालगंज. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की स्थापना शाखा में कार्यरत लिपिक सत्येंद्र सिंह पर शिक्षकों द्वारा कई आरोप लगाये गये हैं. इसको लेकर डीइओ अशोक कुमार ने जांचोपरांत क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) सारण को एक पत्र आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा है.

Next Article

Exit mobile version