गोपालगंज : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकहां गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल सभी एक ही परिवार के हैं. पकहां गांव में सोमवार को पड़ोस के कुछ लोगों ने कौशल रावत, पुत्र वीरेंद्र रावत, पुत्री पूनम कुमारी और पत्नी साहिला देवी पर हमला कर दिया. पीड़ित परिवार कुछ समझ पाते तबतक भाले से हमला कर सभी को घायल कर दिया गया.
आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. उधर, पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.