कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा अनाज पुलिस ने पकड़ा
गोपालगंज : कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे एक ट्राली 67 क्विंटल अनाज पुलिस ने कोइनी के पास से जब्त कर लिया. जांच शुरू हुई तो मांझा के बीडीओ ने हस्तक्षेप कर अनाज को अपने कब्जा में ले लिये. बाद में खाद्यान्न माफियाओं के दबाव में देर शाम अनाज को छोड़ दिया गया. पुलिस […]
गोपालगंज : कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे एक ट्राली 67 क्विंटल अनाज पुलिस ने कोइनी के पास से जब्त कर लिया. जांच शुरू हुई तो मांझा के बीडीओ ने हस्तक्षेप कर अनाज को अपने कब्जा में ले लिये. बाद में खाद्यान्न माफियाओं के दबाव में देर शाम अनाज को छोड़ दिया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखविरों से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनाज जब्त किया था जो डीलर के दरवाजे से कालाबाजार में बेचने के लिए भेजा जा रहा था. जानकारों ने बताया कि एसएफसी के कोइनी गोदाम से डीलर पुरानी बाजार मांझा के राज कुमार प्रसाद के यहांं 67 क्विंटल अनाज लेकर ट्रैक्टर से पहुंचा. डीलर के दरवाजे से ट्रैक्टर को कालाबाजार को भेजा जा रहा था. तभी पुलिस ने कार्रवाई की.
बाद में बीडीओ ने खाद्यान्न माफियाओं के प्रभाव में आकर अनाज के पानी में भींग जाने की बात कही. बीडीओ ने कहा कि अनाज भींगा हुआ था इसलिए गोदाम में डीलर द्वारा वापस भेजा जा रहा था.