खरीफ महा अभियान का लक्ष्य पाने में कृषि विभाग विफल

50 फीसदी से कम बंटा योजनाओं का बीज गोपालगंज : खरीफ महा अभियान गोपालगंज में दम तोड़ रहा है. कृषि विभाग अभियान का लक्ष्य पूरा करने में अब तक पूरी तरह विफल रहा है. अभियान की असफलता को देख जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कृषि कर्मियों की बैठक कर लक्ष्य पाने का सख्त निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 6:12 AM

50 फीसदी से कम बंटा योजनाओं का बीज

गोपालगंज : खरीफ महा अभियान गोपालगंज में दम तोड़ रहा है. कृषि विभाग अभियान का लक्ष्य पूरा करने में अब तक पूरी तरह विफल रहा है. अभियान की असफलता को देख जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कृषि कर्मियों की बैठक कर लक्ष्य पाने का सख्त निर्देश दिया है. गौरतलब है कि 10 जुलाई तक सभी किस्म के धान के बिचड़े गिराने की समय सीमा समाप्त हो जायेगी. अब तक शंकर धान का लक्ष्य 40 फीसदी, श्री विधि 50 फीसदी, पैडी ट्रांस्प्लांटर शून्य फीसदी रहा है.
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर लक्ष्य पूरा कैसे होगा? शनिवार को जिला कृषि कार्यालय में सभी बीएओ, समन्वयक एवं सलाहकारों की बैठक नये कृषि पदाधिकारी ने की तथा योजनाओं की समीक्षा की. अब तक प्राप्त आंकड़े के मुताबिक सभी योजनाओं में विभाग पूरी तरह पीछे है. ऐसे में इस वर्ष खरीफ अभियान की सफलता पर ग्रहण लग सकता है.
एक नजर में उपलब्धि
शंकर धान किस्म – 40 फीसदी
श्री विधि किस्म – 49 फीसदी
जीरो टिलेज – 52 फीसदी
पैडी ट्रांस्प्लांटर – 00
सुगंधित धान – 48 फीसदी
तनाव रोधी – 72 फीसदी
बिचड़ा गिराने का अंतिम समय – 10 जुलाई
धान की खेती का लक्ष्य – 88 हजार हेक्टेयर
क्या कहता है विभाग
खरीफ अभियान का लक्ष्य पाने के लिए सभी कर्मियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. प्रयास है कि एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य को पूरा किया जाये.
सुरेश प्रसाद, डीएओ, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version