बाढ़ से निबटने के लिए डीएम ने की समीक्षा
तटबंधों पर कड़ी निगरानी के लिए सीओ को निर्देश गोपालगंज : गंडक नदी की बाढ़ से निबटने के लिए अब तक की गयी प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने की. समीक्षा के दौरान बैकुंठपुर स्थित मटियारी रिंग बांध की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गयी तथा तटबंधों की सुरक्षा को लेकर विस्तार से […]
तटबंधों पर कड़ी निगरानी के लिए सीओ को निर्देश
गोपालगंज : गंडक नदी की बाढ़ से निबटने के लिए अब तक की गयी प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने की. समीक्षा के दौरान बैकुंठपुर स्थित मटियारी रिंग बांध की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गयी तथा तटबंधों की सुरक्षा को लेकर विस्तार से समीक्षा की. डीएम ने तटबंधों पर निगरानी के लिए अंचल पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे अलर्ट रहें और पल- पल की स्थिति पर नजर रखें. संवेदनशील स्थलों पर होमगार्ड के जवानों की प्रतिदिन उपस्थिति राजस्व कर्मचारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाये.
दैनिक प्रतिवेदन की समीक्षा अंचल से लेकर डीएम के गोपनीय तक की जायेगी. बाढ़ निरोधात्मक संबंधी कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य सभी बाढ़ अवर अंचलों में संपन्न हो चुका है. इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग ने आश्वस्त किया गया कि सभी पीएचसी में दवा पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराने का दावा किया गया है.
बैठक में डीएम ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता शरत कुमार से पतहरा तटबंध की स्थिति की जानकारी लेकर हर हाल में सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश दिया. इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदाधिकारी परमानंद साह, बाढ़ प्रभावित के सभी सीओ, अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद थे.