अब अंगूठा लगाने पर ही मिलेगा अनाज

राशन कार्ड से लिंक हो रहा है आधार नंबर पीडीएस डीलरों को मिलेगी बायोमीटरिक मशीन गोपालगंज : राशन कार्डधारियों को अंगूठा लगाने के बाद ही जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन मिलेगा. जल्द ही यह व्यवस्था शुरू होने जा रही है. जिले में इसकी तैयारी चल रही है. इसके तहत जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 12:27 AM

राशन कार्ड से लिंक हो रहा है आधार नंबर

पीडीएस डीलरों को मिलेगी बायोमीटरिक मशीन
गोपालगंज : राशन कार्डधारियों को अंगूठा लगाने के बाद ही जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन मिलेगा. जल्द ही यह व्यवस्था शुरू होने जा रही है. जिले में इसकी तैयारी चल रही है. इसके तहत जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को एक बायोमीटरिक मशीन दी जायेगी. इस मशीन पर अंगूठा लगाते ही लाभुक का पूरा डेटा सामने आ जायेगा और इसके बाद उसे खाद्यान्न दिया जायेगा. इसके लिए फिलहाल राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने की कार्रवाई चल रही है. जिला आपूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए कर्मचारियों की टीम गांव-गांव जाकर सर्वे का काम कर रही है.
कार्डधारियों का डेटा कंप्यूटराइज्ड : खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभुकों का डेटा पूर्व में ही कंप्यूटराइज्ड हो चुका है. अब इस डेटा के साथ लाभुक का आधार नंबर और एकाउंट को भी जोड़ा जा रहा है. यही नहीं सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का भी डेटा कंप्यूटराइज्ड कर दिया गया है. जल्द ही उनकी दुकान को भी ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ दिया जायेगा. लाभुकों का डेटा आधार से जुड़ने के बाद पीडीएस दुकानदारों को बायोमीटरिक मशीन उपलब्ध करा दी जायेगी, जो उनके कंप्यूटर से जुड़ी होगी. इस पर लाभुक का अंगूठा लगते ही उसका पूरा डेटा सामने आ जायेगा.
बायोमीटरिक प्रणाली से होगा लाभ : खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभुकों का डेटा आधार कार्ड से जुड़ जाने पर डुप्लीकेसी पर पूरी तरह से अंकुश लग जायेगा. एक लाभुक किसी भी सूरत में दो जगह न तो राशन कार्ड बनवा सकेंगे और न ही खाद्यान्न का उठाव कर पायेंगे. इसके अलावा पीडीएस दुकानदार भी खाद्यान्न की चोरी नहीं कर पायेंगे. लाभुक का अंगूठा लगने और बायोमीटरिक प्रणाली से कंप्यूटर में इंट्री होने के बाद ही खाद्यान्न देने की पर्ची निकलेगी और दुकानदार के स्टॉक से खाद्यान्न माइनस होगा. इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर भी शिकंजा कसेगा.

Next Article

Exit mobile version