गंडक नदी का तेजी से बढ़ रहा जल स्तर
गोपालगंज : नेपाल में लगातार हो रही बारिश से गंडक नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों के भीतर 14 इंच पानी बढ़ने की खबर है. तटबंधों पर लगातार दबाव बढ़ा हुआ है. वाल्मीकि नगर बराज से सोमवार की शाम चार बजे 1.67 लाख क्यूसेक जल डिस्चार्ज आंका गया. तटबंध […]
गोपालगंज : नेपाल में लगातार हो रही बारिश से गंडक नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों के भीतर 14 इंच पानी बढ़ने की खबर है. तटबंधों पर लगातार दबाव बढ़ा हुआ है. वाल्मीकि नगर बराज से सोमवार की शाम चार बजे 1.67 लाख क्यूसेक जल डिस्चार्ज आंका गया.
तटबंध पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक्सपर्ट अधीक्षण अभियंता मूरली सिंह, श्याम कुमार, कार्यपालक अभियंता शरत कुमार, सचिन कुमार, रमानुग्रह सिंह की टीम कैंप कर रही है. अभियंताओं ने तटबंध को फिलहाल सुरक्षित बताया है. मसानथाना के अलावा मकशुदपुर में भी कटाव तेज हो गया है.कटाव नदी साइड में होने से विभाग ने बचाव कार्य छोड़ कर तटबंध की सुरक्षा में पूरी ताकत लगा दी है.