profilePicture

फुल प्लानिंग के साथ पहुंचे थे पूर्व मुिखया के घर अपराधी

महम्मदपुर : पूर्व मुखिया के घर वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी फुल प्लानिंग के साथ पहुंचे थे. अपराधियों को पहले से इस बात की जानकारी थी कि पूर्व मुखिया रविरंजन के घर शादी समारोह है. रिश्तेदार और सगे-संबंधी काफी संख्या में पहुंचे होंगे. घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की मानें,प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 12:16 AM

महम्मदपुर : पूर्व मुखिया के घर वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी फुल प्लानिंग के साथ पहुंचे थे. अपराधियों को पहले से इस बात की जानकारी थी कि पूर्व मुखिया रविरंजन के घर शादी समारोह है. रिश्तेदार और सगे-संबंधी काफी संख्या में पहुंचे होंगे. घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की मानें,

तो रेकी करने के बाद पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है. झझवां बाजार निवासी पूर्व मुखिया के भाई जितेंद्र प्रसाद की शादी नौ जुलाई को ही होनी है. शादी जिनकी हो रही है, वे बंबई में सिविल इंजीनियर हैं. परिजनों के मुताबिक मेहमानों के ब्रिफकेश से जेवरात गायब की गयी है. जितने लोगों के पॉकेट से मोबाइल मिला, सब लेकर चले गये. उधर, पूर्व मुखिया ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें 15.12 लाख की संपत्ति परिजनों को बेहोश कर चोरी किये जाने का आरोप लगाया है.

घटना की एसडीपीओ ने की जांच, लोगों से की पूछताछ
सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. इसके बाद डॉग स्क्वायड टीम के साथ आसपास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल की गयी. पुलिस ने घटना के बाद दियारे इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि वारदात को अंजाम देनेवाले अपराधी आसपास के इलाकों के रहनेवाले होंगे.
चोरी के गम में शादी की खुशियां काफूर
पूर्व मुखिया के घर से सोहर, झूमर जैसे मांगलिक गीतों की गूंज उठ रही थी. बेटी-बहन सब मैके पहुंच कर खुशियों से उछल रही थी. वहीं, मंगलवार की सुबह पूरा परिवार गम मे डूब गया और महिलाएं चीत्कार उठीं. सोमवार की रात चोरों ने न सिर्फ गहने, कपड़े सहित घर का सारा सामान चोरी कर लिया, बल्कि शादी के माहौल को गम में बदल दिया. नौ जुलाई को रंजन कुमार के बड़े भाई इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद की बरात निकलनेवाली थी. दो जुलाई को तिलक की रस्म पूरी हो चूकी थी.

Next Article

Exit mobile version