फुल प्लानिंग के साथ पहुंचे थे पूर्व मुिखया के घर अपराधी
महम्मदपुर : पूर्व मुखिया के घर वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी फुल प्लानिंग के साथ पहुंचे थे. अपराधियों को पहले से इस बात की जानकारी थी कि पूर्व मुखिया रविरंजन के घर शादी समारोह है. रिश्तेदार और सगे-संबंधी काफी संख्या में पहुंचे होंगे. घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की मानें,प्रभात खबर […]
महम्मदपुर : पूर्व मुखिया के घर वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी फुल प्लानिंग के साथ पहुंचे थे. अपराधियों को पहले से इस बात की जानकारी थी कि पूर्व मुखिया रविरंजन के घर शादी समारोह है. रिश्तेदार और सगे-संबंधी काफी संख्या में पहुंचे होंगे. घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की मानें,
तो रेकी करने के बाद पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है. झझवां बाजार निवासी पूर्व मुखिया के भाई जितेंद्र प्रसाद की शादी नौ जुलाई को ही होनी है. शादी जिनकी हो रही है, वे बंबई में सिविल इंजीनियर हैं. परिजनों के मुताबिक मेहमानों के ब्रिफकेश से जेवरात गायब की गयी है. जितने लोगों के पॉकेट से मोबाइल मिला, सब लेकर चले गये. उधर, पूर्व मुखिया ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें 15.12 लाख की संपत्ति परिजनों को बेहोश कर चोरी किये जाने का आरोप लगाया है.