40 को बेहोश कर लाखों लूटे
दुस्साहस . इंजीनियर की शादी से पहले पूर्व मुखिया के घर चोरों ने बोला धावा महम्मदपुर : महम्मदपुर थाने के झझवां बाजार में पूर्व मुखिया के घर सोमवार की देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. घर में मांगलिक गीत गाकर सो रहे करीब 40 लोगों को नशीला स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया. चोरों […]
दुस्साहस . इंजीनियर की शादी से पहले पूर्व मुखिया के घर चोरों ने बोला धावा
महम्मदपुर : महम्मदपुर थाने के झझवां बाजार में पूर्व मुखिया के घर सोमवार की देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. घर में मांगलिक गीत गाकर सो रहे करीब 40 लोगों को नशीला स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया. चोरों ने सबको बेहोशी की हालत में देख एक-एक कमरों को खंगाल दिया. नकदी समेत 15 लाख 12 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली गयी. वारदात को अंजाम देकर चोर गिरोह के सभी सदस्य अाराम से भाग निकले.
मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. महम्मदपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. चोरों की तलाश में मुजफ्फरपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी है. संदेह के आधार पर इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्व मुखिया रंजन कुमार के भाई इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद की शादी नौ जुलाई को होनी है.
परिवार के सभी सदस्य शादी-समारोह की तैयारी में जुटे थे. सगे-संबंधी और रिश्तेदार घर पहुंच चुके थे. इसी बीच सोमवार की देर रात छत के सहारे चोर घर में घुस आये. रात्रि करीब 12 बजे के बाद बरामदा और कमरे में सो रहे लोगों पर बेहोशी का स्प्रे मार कर घर के सभी सदस्यों को बेहोश कर दिया गया. इसके बाद चोरों ने दो महंगे मोबाइल, भारी मात्रा में गहना, कपड़ा, तथा अन्य सामान की चोरी कर ली. सुबह में घटना की खबर पर इंस्पेक्टर केके मांझी, थानाध्यक्ष विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा चोरी की तहकीकात में जुट गये.
नौ जुलाई को होनी है मुखिया के भाई की शादी
जांच में जुटी है पुलिस : इंस्पेक्टर
झझवां बाजार में पूर्व मुखिया के घर हुई वारदात के मामले में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर केके मांझी ने कहा कि सोयी अवस्था में स्प्रे छिड़क कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. खुलासा कर कांड में संलिप्त लोग गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.