हर घर में मिलेंगे दो डस्टबीन

पहल . कचरा संग्रह के लिए नप खरीदेगा 28 हजार डस्टबीन अब अपना शहर स्वच्छ बनेगा. सिटी के तर्ज पर यहां विकास होगा. कचरा मुक्त करने के लिए नगर पर्षद 28 हजार डस्टबीन खरीदेगा. इसे घर-घर में किचेन से मुख्य दरवाजे तक लगाया जायेगा. गोपालगंज : इस माह के अंत तक शहर के सभी घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 4:38 AM

पहल . कचरा संग्रह के लिए नप खरीदेगा 28 हजार डस्टबीन

अब अपना शहर स्वच्छ बनेगा. सिटी के तर्ज पर यहां विकास होगा. कचरा मुक्त करने के लिए नगर पर्षद 28 हजार डस्टबीन खरीदेगा. इसे घर-घर में किचेन से मुख्य दरवाजे तक लगाया जायेगा.
गोपालगंज : इस माह के अंत तक शहर के सभी घरों में दो-दो डस्टबीन दिये जायेंगे. एक डस्टबीन घर के अंदर तथा दूसरा मुख्य दरवाजे पर होगा. शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर पर्षद इस बार सर्वाधिक बल कचरा संग्रहण पर दे रहा है. इसके लिए वह कुल 28 हजार डस्टबीन की खरीदारी करेगा. इसके अलावा चौराहों से कचरे का संग्रहण विशेष गाड़ी से किया जायेगा. कचरा संग्रहण के लिए एनजीओ को टेंडर दिया गया है. लक्ष्य है कि 30 जुलाई तक सभी घरों में डस्टबीन लगा दिया जाये. किचेन के अंदर लगनेवाला डस्टबीन 10 लीटर का तथा दरवाजे पर लगनेवाला डस्टबीन 20 लीटर का होगा.
डेढ़ करोड़ की राशि डस्टबीन पर होगी खर्च
कहती हैं मुख्य पार्षद
बड़े पैमाने पर डस्टबीन की खरीदारी जल्द होगी. गाड़ी की खरीदारी की जा चुकी है. अगस्त से कचरे के लिए नयी प्रबंधन व्यवस्था शुरू हो जायेगी.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज
कचरा संग्रहण की होनेवाली व्यवस्था
कुल वार्ड – 28
कुल होल्डिंग -10 हजार
डस्टबीन खरीदने की योजना-28 हजार
लगाये जानेवाले टीपर -10
ट्रैक्टर ट्रॉली -04
क्या होगा काम
किचेन और घर का कचरा डस्टबीन में होगा जमा
प्रतिदिन कचरों का होगा संग्रहण
चौराहे व सार्वजनिक जगह के लिए होगी विशेष सफाई व्यवस्था
प्रत्येक दिन शहर से हटाये जायेंगे कचरे
प्रबंधन का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को
10 टीपर गाड़ियों की हुई है खरीदारी
कचरे का उठाव करने के लिए नप ने 10 टीपर गाड़ियों की खरीदारी की है. इस पर नप ने 60 लाख की राशि खर्च की है. ये गाड़ियां शहर के विभिन्न वार्डों से कचरे का संगहण कर सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचायेंगी.

Next Article

Exit mobile version